वार्नर, अमेरिका के अरकंसास में कैदियों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने की कार्रवाई जारी है। यहां एक बार फिर इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट करीब होने के चलते एक और कैदी को यह इंजेक्शन दिया जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह इंजेक्शन रविवार को खत्म होने वाला था।
अरकंसास में बीते आठ दिनों में चार ऐसे कैदियों को मौत की सजा दी जा चुकी है। 38 वर्षीय केनेथ विलियम्स को वार्नर में इंजेक्शन लगाया गया जिसे 13 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। विलियम्स को पूर्व डिप्टी वार्डन की हत्या करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
अरकंसास की सरकार 11 दिन के भीतर आठ कैदियों को मौत की सजा देना चाहती थी लेकिन चार को कोर्ट से राहत मिल गई है। गौरतलब है कि अमेरिका के 35 राज्यों में अब तक करीब 1000 कैदियों को मौत की सजा हो चुकी है। दवा की कमी से इस पर अमल नहीं हो रहा है। अब राज्य इलेक्ट्रिक चेयर जैसे दूसरे विकल्प पर विचार कर रहे हैं।