संयुक्त राष्ट्र, अमेरिकी राजदूत निकी हेली अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मानवाधिकारों के महत्व के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की एक बैठक आयोजित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं लेकिन ऐसा रूस, चीन और परिषद के अन्य सदस्यों की आपत्तियों पर अमेरिकी संबोधन के बाद ही होगा।
कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव कराने की तिथि की घोषित, राहुल बन सकतें हैं अध्यक्ष
हेली ने अप्रैल की शुरूआत में संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था में अमेरिका की अध्यक्षता की शुरूआत के अवसर पर संवाददाताओं से कहा था कि वह एक ऐसी बैठक चाहती हैं, जो किसी पर उंगली न उठाते हों बल्कि इसमें निहित मानवाधिकार के उन मुद्दों को देखती हो, जिनसे संघर्ष या तनाव पैदा होता है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के खिलाफ छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों का हवाला दिया, जिससे छह साल तक संघर्ष छिड़ गया।
अखिलेश पूरा करें अपना वादा, मुलायम सिंह को बनाएं सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष-शिवपाल यादव