अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की

वाशिंगटन,अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा करते हुए कहा है कि वे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के कार्यान्वयन के लिए त्रिपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शुक्रवार को अमेरिका के विदेश विभाग, दक्षिण कोरिया और जापान ने गत 25 मई को उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के साथ कम दूरी वाली मिसाईलों के परीक्षण पर गहरी चिंता व्यक्त की।

स्पूतनिक के अनुसार उत्तर कोरिया ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दक्षिण कोरिया और जापान यात्रा की समाप्ति के कुछ घंटो बाद ही जापान सागर की ओर तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।

Related Articles

Back to top button