वाशिंगटन, अमेरिका ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल प्रक्षेपणों की निंदा की है और कहा है कि इनसे क्षेत्र में अस्थिरता आती है।
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं। हम हालिया प्रक्षेपण की विशिष्ट प्रकृति की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं और अपने सहयोगियों के साथ परामर्श कर रहे हैं।”
बयान में कहा गया है, “हम किसी भी नयी रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हैं और जैसा कि हमने कहा है, हम किसी भी अवैध मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा करते हैं। ऐसे मिसाइल प्रक्षेपण इस क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अस्थिर करते हैं।”