अमेरिका में एरिजोना के जंगलों में लगी आग 36,000 एकड़ में फैली

वाशिंगटन, अमेरिका में उत्तर पश्चिमी एरिजोना के जंगलों में बिजली गिरने से लगी आग 36000 एकड़ में फैल गयी है।

अंतरराज्यीय सूचना प्रणाली ‘इंकीवेब’ ने बुधवार को जानकारी दी। इस दावानल को ‘बेसिन की आग’ करार दिया गया है। यह आग रविवार दोपहर ग्रांड कैन्यन से 27 किमी उत्तर में एरिजोना-नेवादा सीमा के पास ग्रैंड कैन्यन-प्रशांत राष्ट्रीय स्मारक में लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तक आग 36,488 एकड़ में फैल गई जिनमें से केवल पांच प्रतिशत क्षेत्र में आग पर काबू पाया जा सका है। कुल 69 कर्मी इसे बुझाने के काम में लगे हुए हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बुधवार को खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी। ‘इंकीवेब’ के अनुसार अग्निशमन कर्मी इसे बुझाने के लिये कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button