वाशिंगटन, दुनिया भर में कोविड-19 की तीसरी लहर की आहट के बीच अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गयी है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तक कोरोना से 7,00,258 लोगों की मौत हो चुकी है और 4.36 करोड़ से अधिक अब तक संक्रमित हुए हैं।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार 1918 से 1919 तक अमेरिका में स्पेनिश फ्लू महामारी ने लगभग 675,000 लोगों की जान ली थी। वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का अनुमान है कि आगामी सर्दियों के दौरान कोरोना से एक लाख और अमेरिकी मारे जायेंगे।