न्यूयॉर्क, अमेरिका के यूसीएलए स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री में भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र अर्थ पटेल ने 5 हजार डॉलर यानी करीब 3 लाख 40 हजार रुपए की स्कॉलरशिप जीती है। अर्थ पटेल को यह छात्रवृति यहां आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता को जीतने पर मिली। जानकारी के अनुासर निबंध विषय- बच्चों व परिवारों को स्वस्थ रखने में दंत स्वास्थ्य किस तरह योगदान करता है था। इस पर अर्थ पटेल का लिखा निबंध सबसे अच्छा निबंध चुना गया और इसके लिए उन्हें पांच हजार डॉलर की छात्रवृत्ति से नवाजा गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न पाने वाले समुदायों के बीच गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली संस्था कूल स्माइल्स ने अपने पहले सालाना माई कूल स्माइल्स स्कॉलरशिप फंड एसे कॉन्टेस्ट के विजेता की घोषणा की, जिसे बेनेविस फाउंडेशन ने प्रायोजित किया था। विजेता पटेल ने कहा, निबंध प्रतियोगिता जीतने पर मैं बेहद रोमांचित हूं और इस फंड का इस्तेमाल डेंटल स्कूल की आगे की पढ़ाई के लिए करूंगा। अपने लेख में यूसीएलए के डेंटल छात्र ने ग्रामीण भारत के उन अनुभवों को व्यक्त किया, जहां गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा उपलब्ध नहीं है और अमेरिका आने के बाद उनके परिवार को समुदायिक दंत चिकित्सा कार्यक्रम से किस तरह फायदा हुआ।