Breaking News

अमेरिकी टैरिफ खतरे और तिमाही परिणाम से लगातार छठे दिन गिरा बाजार

मुंबई, अमेरिकी टैरिफ खतरे और कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम से चिंतित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, सीडी, ऊर्जा और ऑटो समेत चौदह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 122.52 अंक की गिरावट लेकर 76,171.08 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.55 अंक उतरकर 23,045.25 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव रहा, जिससे मिडकैप 0.45 प्रतिशत टूटकर 40,760.39 अंक और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47,136.37 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई की 4066 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2435 में गिरावट जबकि 1534 में तेजी रही वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियों में बिकवाली जबकि 28 में लिवाली हुई।

बीएसई के 14 समूहों का रुख नकारात्मक रहा। इससे रियल्टी 2.58, सीडी 0.75, ऊर्जा 0.70, एफएमसीजी 0.32, हेल्थकेयर 0.46, आईटी 0.65, यूटिलिटीज 0.25, ऑटो 0.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.11, तेल एवं गैस 0.62, पावर 0.41, टेक 0.17, सर्विसेज 0.37 और फोकस्ड आईटी समूह 0.54 प्रतिशत गिर गया।

वैश्विक स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.07, जर्मनी का डैक्स 0.25, जापान का निक्केई 0.42, हांगकांग का हैंगसेंग 2.64 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.85 प्रतिशत चढ़ गया।