Breaking News

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

अयोध्या,  अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र में दलित युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों काे गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोतवाली अयोध्या चौकी दर्शननगर क्षेत्र के अन्तर्गत दलित के साथ हुयी दरिंदगी की घटना में पुलिस ने हरिराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से मृतका के कपड़े आदि बरामद किये गये हैं।

उन्होने बताया कि 31 जनवरी को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था। विवेचना में मुखबिर की सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से हरिराम कोरी, विजय सिंह साहू व दिग्विजय सिंह उर्फ बाबा का नाम प्रकाश में आया, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने मृतका की हत्या करना व शव को नाले में छिपा देना कबूल किया है।

पुलिस के मुताबिक वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया जायेगा, साथ ही फास्ट कोर्ट ट्रैक के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को दंडित कराना सुनिश्चित किया जायेगा।

गौरतलब है कि 30 जनवरी की रात में नगर कोतवाली के अन्तर्गत सहनवां गांव में दो दलित बहनें अपने घर में एक साथ सोई थीं। जिसमें से एक बहन सुबह कहीं गायब हो गयी। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। तीसरे दिन उस लडक़ी का शव एक खेत में बरामद पाया गया था। परिवार के लोग पुलिस चौकी दर्शननगर में गायब होने की तहरीर दिया था। तीन दिन बीत जाने के बाद उसका शव बरामद हुआ था।