Breaking News

अयोध्या में बहुमंजिला इमारत में आग से अफरातफरी

अयोध्या,अयोध्या में रामपथ पर स्थित बहुमंजिला इमारत त्रिवेणी सदन में मंगलवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रामपथ पर बने बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। आग की विकरालता को देखते हुये दमकल कर्मियों को दरवाजे तोडने पड़े तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस हादसे में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने हादसे की जांच करने के आदेश दिये हैं।

इस बिल्डिंग को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बनवाया था। उन्होंने बताया कि सुखसागर संस्था इस बिल्डिंग का संचालन कर रही थी और सभी एनओसी के साथ बिल्डिंग बनायी गयी थी। अगर सुखसागर के संचालन में लापरवाही पायी गयी तो जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि त्रिवेणी सदन अग्निकांड की जांच करायी जायेगी। यह पता किया जायेगा कि किन परिस्थितियों में आग लगी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बाईलॉज के मुताबिक बनायी गयी थी और फायर एनओसी ली गयी थी, जिसमें अग्निशमन के सभी उपकरण लगे हुए थे। सुखसागर हॉस्पिटैलिटी को प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी थी। यदि उनकी तरफ से लापरवाही बरती गयी तो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि त्रिवेणी सदन की तीसरी मंजिल के डोरमेट्री एरिया में आग लगी थी। सभी दरवाजे बंद थे, जिन्हें तोडक़र फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने के लिये अंदर जाना पड़ा। इससे पता चलता है कि लापरवाही बरती गयी है। अग्निशमन की तीनों टीमें आग बुझाने में लगी हुई थीं कोई जनहानि नहीं हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ए.सी. के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु इसमें रुके हुए थे। बहुमंजिला में दुकानें भी बनी हुई थीं, लेकिन किसी दुकान में आग लगने की सूचना नहीं मिली है।