Breaking News

अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का घर बनाया: अमित शाह

नयी दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दिल्ली में थ्रीजी सरकार यानी घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार चल रही है।

अमित शाह ने मुस्तफाबाद में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी रैली में श्री केजरीवाल पर हमला बोला और कहा, “ दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले श्री केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे। इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया।”

उन्होंने कहा कि ये (केजरीवाल) बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है। उन्होंने कहा, “ केजरीवाल जी, जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है। उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा, लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुये और न ही यमुना का पानी साफ हुआ।”

उन्होंने कहा, “ दिल्ली में थ्रीजी की सरकार चल रही है। थ्रीजी का मतलब है घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार, घपले करने वाली सरकार। ”

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गये…अब समय आ गया है, दिल्ली को इस आप-दा से मुक्त करने का। अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का। ”

उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनायें दी हैं।”

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को आयकर से मुक्त कर दिया है। गिग वर्करों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में साफ-सफाई के लिये कुछ नहीं किया है। बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा, “ मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिये, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे ​अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे। ”