नई दिल्ली, अरशद वारसी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साल 2013 में आई उनकी हिट फिल्म जॉली एलएलबी में अक्षय कुमार को लिया गया है, जिसका उन्हें बहुत बुरा लगा। लेकिन अक्षय कुमार का कहना है कि इसमें बुरा लगने वाली कोई बात नहीं है, ये अरशद को समझना चाहिए। अरशद ने कहा था, मुझे लगता था कि इसे मैं ही करूंगा, लेकिन फोक्स स्टार स्टूडियो को एक बड़ा स्टार चाहिए था। इसलिए उन्होंने जॉली एलएलबी के सीक्वल के लिए अक्षय कुमार को चुना है। अगर आप बड़े स्टार हैं, तो फिल्म अच्छी ना भी हो तो पैसा कवर हो जाता है। ऐसे में प्रोड्यूसर का रिस्क फैक्टर कम हो जाता है। यह बात मुझे परेशान करती है, लेकिन ज्यादा नहीं। मैंने ही सुभाष कपूर (डायरेक्टर) को समझाया कि वो फिल्म का डायरेक्ट करें, क्योंकि वह ऐसा करने के मूड में नहीं था। अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रुस्तम की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में जब अक्षय से अरशद के बयान पर टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने कहा, मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है। इस बारे में प्रोड्यूसर से पूछिए। एक्टर्स के बारे में फैसला लेना प्रोड्यूसर का काम होता है। इसके बारे अक्षय ने गुस्सा कर कहा, मैंने वेलकम में काम किया, पर वेलकम बैक में नहीं। लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा। यह मेरी फ्रेंचाइजी थी, तो इसके लिए मुझे बुरा लगना चाहिए? यहां तक कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को कोई और एक्टर कर रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म जॉली एलएलबी 2 के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। वह इसमें पहली बार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। यह किरदार जॉली एलएलबी में अरशद वारसी ने निभाया था।