नयी दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम् भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री कोविंद ने आज ट्वीट करके कहा, ‘श्री अरुण जेटली के देहावसान से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया। एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘ श्री अरुण जेटली, कठिन से कठिन कार्य को शांति, धैर्य और गहरी समझदारी के साथ पूरा करने का अद्भुत सामर्थ्य रखते थे। उनका देहावसान हमारे सार्वजनिक जीवन और बौद्धिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी गहन शोक संवेदनाएं।’