भागलपुर, बिहार में भागलपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार गांव में गुरुवार की देर रात आंधी-पानी के दौरान व्रजपात की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचारन सूरज मंडल की पत्नी कल्पना देवी (32) एवं पुत्री पायल कुमारी (07) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के सुल्तानगंज क्षेत्र के रामपुर गंगटी गांव में गुरुवार की रात एक कच्चे मकान की दीवार के अचानक गिर जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।मृतका की पहचान शमा देवी (88) के रुप में की गयी है। इसी तरह जिले के नाथनगर क्षेत्र के महमादपुर और राघोपुर गांव में गुरुवार की रात को आम के पेड़ के अचानक गिरने से तीन बच्चों दबकर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पवन कुमार (12),गौतम कुमार (11) एवं साहिल कुमार (09) के रूप में की गयी है। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है।