हैदराबाद, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गृह जिले चित्तौड़ में भेदभाव साफ दिखता है।
पार्टी के नेता भूमाना करूणाकर रेड्डी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके ;नायडू के दलित विरोधी बयानों से उनकी मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि तेलगू देशम पार्टी सरकार उप योजनाओं और भूमि वितरण के साथ-साथ आवंटित राशि को खर्च करने के मामलों में दलितों और आदिवासियों के प्रति कोई चिंता नहीं दिखाई।
उन्होंने कहा कि वाई एस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में जमीन कमजाेर वर्गाें के बीच वितरित होता था और घरों का निर्माण भी रेकॉर्ड संख्या में किया गया लेकिन पिछले तीन वर्षाें के दौरान तेदेपा सरकार ने ना तो एक भी घर बनवाया और ना ही कमजाेर वर्गाें के बीच कोई जमीन ही वितरित की।