Breaking News

आईईडी विस्फोट में भाजपा कार्यालय क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में भाजपा का एक कार्यालय आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि खरसावां में शुक्रवार तड़के चार सशस्त्र व्यक्ति पार्टी कार्यालय पहुंचे और आईईडी लगाने से पहले उन्होंने भवन के अंदर के सो रहे दो या तीन लोगों को खींच कर बाहर निकाला। यह पूछे जाने पर कि क्या इस घटना में माओवादी शामिल थे, इस पर एसपी ने कहा कि जिस तरह से विस्फोट को अंजाम दिया, यह माओवादियों की संलिप्तता का संकेत है।

घटना की जांच के लिये पुलिस की एक टीम को घटनास्थल भेजा गया है। खरसावां यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर है। खरसावां खूंटी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। यहां से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर छह मई को मतदान होगा।