Breaking News

आईएफएफएम में एंबेसडर के रूप में लौटीं विद्या बालन

मुंबई, अभिनेता विद्या बालन मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव के साथ बतौर ब्रांड एंबेसडर एक बार फिर से जुड़ रही हैं, जो इस साल 10-22 अगस्त को आयोजित होगा। महोत्सव में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव में महिला प्रतिनिधित्व को लेकर अभिनेत्री बेहद खुश हैं। विद्या ने अपने बयान में कहा, मैं उन महिला निर्देशकों और लेखकों के काम से प्रभावित हूं, जिनका काम महोत्सव में दिखाया जाने वाला है।

पिछले कुछ सालों में भारतीय फिल्मकारों की नई पीढ़ी ने वैश्विक मंच पर चमक बिखेरनी शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने कहा कि कैमरे के पीछे महिलाओं द्वारा बेहतरीन काम करना सकारात्मक कदम को प्रदर्शित करता है। आईएएफएम में इस बार 20 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव की निदेशक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि आईएएफएफएम उन फिल्मों को दिखाता है, जो विविधता और मानव की कभी न खत्म होने वाली क्षमता को दर्शाती हैं।