Breaking News

आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में भारत ने जीता दूसरा पदक

रियो डी जनेरियो, भारत की निश्चल ने सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में रजत पदक जीता।

आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन 19 वर्षीय भारतीय निशानेबाज के पोडियम फिनिश के साथ भारत के पदकों की संख्या दो हो गई। इससे पहले इलावेनिल वलारिवन ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। रियो में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में कुल 16 भारतीय निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। हालांकि, एशियाई खेल में भाग लेने वाले भारत के निशानेबाजों ने इस मीट में हिस्सा नहीं लिया।

भारत के 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन सौरभ चौधरी गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। इस साल की शुरुआत में बाकू में सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप में डेब्यू करने वाली निश्चल ने रियो में फाइनल में नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजीशन में 458.0 का स्कोर बनाया और नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड से पीछे रहीं, जिन्होंने 461.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

जेनेट हेग डुएस्टैड तीन बार की विश्व चैंपियन और ओलंपियन हैं। डेनमार्क की स्टेफ़नी ग्रंडसो ने 447.6 अंकों के साथ रियो में कांस्य पदक जीता। निश्चल ने अपने दिन की शुरुआत एलिमिनेशन राउंड में 587 स्कोर के साथ की। फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन राउंड में, निश्चल ने 592 का स्कोर बनाकर अंजुम मौदगिल के पिछले साल प्रेसिडेंट कप में बनाए गए 591 के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वह मौजूदा विश्व चैंपियन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की मियाओ वानरू के बाद दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्होंने क्वालीफायर में 594 अंक हासिल किए लेकिन फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। अंजुम मौदगिल और आयुषी पोद्दार ने भी महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में भाग लिया, लेकिन 55-सदस्यीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर फाइनल में आठ शीर्ष निशानेबाजों में अपनी जगह नहीं बना पाईं।

अंजुम मौदगिल 586 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं, जबकि आयुषी पोद्दार 580 के स्कोर के साथ 35वें स्थान पर रहीं।

रियो प्रतियोगिता 2023 का यह आख़िरी राइफल और पिस्टल आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट था। इसके बाद 18 से 27 नवंबर तक कतर के दोहा में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल आयोजित किया जाएगा।