आखिर क्यों चाहिये, विवादित जमीन पर दावा करने वाले जज को, शस्त्र लाइसेंस ?
January 20, 2018
नई दिल्ली, विवादित जमीन पर दावा करने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। एेसे मे यह सवाल स्वाभाविक है कि आखिर एक जज को शस्त्र की क्या जरूरत, लेकिन जब जज का नाम विवादित जमीन पर दावे को लेकर हो तो जिज्ञासा और बढ़ जाती है।
चारा घोटाले के मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को हाल ही में सजा सुनाने वाले सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने रांची जिला प्रशासन के सामने कुछ दिनों पहले किया है। सीबीआई जज ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ खुद के लिए रिवाल्वर के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीबीआई जज शिवपाल सिंह, उनके बेटे और बेटी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
सीबीआई जज शिवपाल सिंह अपने कामों के कारण लगातार विवाद मे बनें हैं। अपने पैतृक गांव मे विवादित जमीन पर कब्जे के विवाद के बाद, उनके द्वारा डीएम जालौन एसडीएम पर लालू यादव के पक्ष मे फोन करने का आरोप लगाना, डीएम जालौन एसडीएम द्वारा जज शिवपाल सिंह पर जमीन पर कब्जा कराने के लिये दबाव बनाने का आरोप लगाना, बार एसोसिएशन द्वारा सीबीआई जज शिवपाल सिंह की अदालत का बहिष्कार करना आदि एेसे प्रकरण हैं जो शिवपाल सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठातें हैं।
अब इन परिस्थितियों मे, जज शिवपाल सिंह ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन निश्चित ही एक चौंकाने वाला काम है।सूत्रों के अनुसार, सीबीआई जज शिवपाल सिंह द्वारा शस्त्र लाइसेंस के लिए किया गया आवेदन अभी प्रक्रिया में हैं।आवेदन के पीछे क्या कारण है आधिकारिक रूप से कोई बात सामने नहीं है। सामान्यत: कोई भी व्यक्ति आर्म्स लाइसेंस के आवेदन के लिए स्वतंत्र है।