आखिर ”बेगम जाॅन” को क्यूं करनी पड़ी आॅटो की सवारी

रांची, बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म बेगम जान का प्रमोशन करने शनिवार को रांची पहुंची। उनके साथ निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट सहित पूरी टीम है। विद्या बालन रांची एयरपोर्ट से पिंक ऑटो में सवार होकर होटल रेडिसन ब्लू गयी। गौरतलब है कि बेगम जान फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग झारखंड के दुमका जिले के नंदनी गांव में हुई है।
वहां पूरी टीम ने सवा महीने तक रहकर फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में विद्या का मुख्य रोल है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी भारत-पाक विभाजन के वक्त वेश्याओं के हालात पर आधारित है। महिला ऑटो चालक शिलवंती भगत ने बताया कि वह विद्या बालन को पहचानती भी नहीं थी। अचानक अपने ऑटो में विद्या बालन को बैठते हुये देखकर वह डर गयी। बाद में उसने विद्या को पहचान लिया। उन्होंने कहा कि यह क्षण उसके जीवन का सबसे यादगार पल बन गया जिसके लिये वह अपने आप को खुशनसीब समझती है।