लखनऊ , 16 दिसम्बर 2017, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
नई दिल्ली, शनिवार का दिन कांग्रेस ही नहीं बल्कि भारतीय राजनीति के लिए बेहद खास है. राहुल गांधी ने 16 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी से पार्टी की कमान संभाल ली है. राहुल गांधी ने आज कार्यकर्ताओं को साथ आने का आह्वान करते हुए कहा कि आज की राजनीति लोगों को हित में नहीं है. मंच से राहुल गांधी ने हिन्दी और अंग्रेजी, दोनों, में भाषण दिए. राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चार्ज संभाल लिया।
अहमदाबाद, पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।हार्दिक का दावा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है।गुजरात विधानसभा चुनावों का परिणाम 18 दिसंबर को आना है। हार से बचने के लिये बीजेपी शनिवार और रविवार की रात ईवीएम में गड़बड़ी करने जा रही है। पाटीदार आंदोलन के नेता का दावा है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीटों पर सिमट जाएगी।
नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी 47 साल के 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के 49वें अध्यक्ष हुये हैं। कांग्रेस मे एक नये युग की शुरूआत हो गयी है. कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालते ही बधाईयों का तांता लग गया। मुख्य कार्यक्रम राजधानी के अकबर रोड पर स्थित लॉन में हुआ। मंच पर रामचंद्रन के अलावा सीईए के सदस्य भुवनेश्वर कालिता, मधुसूदन मिस्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव जनार्दन द्विवेदी मौजूद थे।
लखनऊ, समाजवादी पार्टी मे लोगों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।एक वरिष्ठ सर्जन ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने भाजपा पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया । वरिष्ठ सर्जन डा. आरके पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वे प्रख्यात समाजवादी चिंतक डा. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों से प्रभावित होकर सपा में आए हैं।
लखनऊ, प्रदेश में भूगर्भ जल के संरक्षण एवं प्रबन्धन हेतु ग्राउण्ड वाटर बिल-2017 तैयार किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा परिचालित माॅडल ग्राउण्ड वाटर बिल-2016 में प्रदेश की स्थानीय आवश्यकताओं एवं भूगर्भ जल परिस्थितियों को समावेश करते हुए बाटम-अप-अप्रोच पर प्रदेश में एक्ट लागू करने कार्यवाही की जा रही है।