Breaking News

आज के मुख्य समाचार

लखनऊ , 18 जनवरी 2018,  रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

अहमदाबाद, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर अपने खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है। इस बार तोगड़िया ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद तोगड़िया ने कहा कि अहमदाबाद पुलिस के क्राइम ब्रांच के संयुक्त कमिश्नर जेके भट्ट उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, जिसमें मोदी भी शामिल हैं। 

नयी दिल्ली,  खुदरा क्षेत्र के उद्यमियों ने वित्त तक आसान पहुंच और क्षेत्र में अधिक निवेश आकर्षित करने के लिये आगामी बजट में उन्हें उद्योग का दर्जा दिये जाने और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सरल बनाने की मांग की है।इसके साथ ही खुदरा कारोबारियों ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) व्यवस्था को और उदार बनाने की भी मांग की है।

लखनऊ, पुलिस की गोली से मरे बच्चे के परिवार के लिए अखिलेश यादव ने योगी सरकार से ये बड़ी मांग की है.मथुरा में बदमाशों और पुलिस के बीच इनकाउंटर में 8 साल के बच्चे की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चे के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए की राहत का ऐलान किया है. समाजवादी के राष्ट्रीट अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग रखी है.

लखनऊ, उत्तर प्रदेश को आज नया राज्य निर्वाचन आयुक्त  मिल गया है. यूपी सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अफसर मनोज कुमार के राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है. राज्यपाल राम नाईक के अनुमोदन के बाद नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है. आज मनोज कुमार प्रदेश के मुख्य सचिव से मुलाकात करने पहुंचे.

नई दिल्‍ली , चुनाव आयोग ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की ति‍थियों का ऐलान कर दिया. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त अचल कुमार जोति ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा.

औरैया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर राजनीति मे पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। लेकिन यह राजनीति सहकारिता चुनाव को लेकर हैं। उन्होंने सहकारिता चुनाव को लेकर विभिन्न स्थानों पर व्यापक जनसंपर्क किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सहकारिता चुनाव को लेकर इटावा के बाद औरैया में डेरा डाल दिया है।

लखनऊ , यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में भी पहली के छात्र को जूनियर सेक्शन की छात्रा ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया. यह सबकुछ इसलिए किया कि स्कूल में छुट्टी हो जाए. जूनियर सेक्शन की छात्रा ने पहली के छात्र का हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूस कर दुपट्टे से उसका गला भी दबाया. इसके बाद मारा हुआ समझकर बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. 

नई दिल्‍ली, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावत’ के कई राज्यों में रिलीज पर प्रतिबंध के खिलाफ निर्माताओं की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान और गुजरात द्वाारा अपने राज्‍यों में इस फिल्‍म की रिलीज पर लगाए एक प्रतिबंध के आदेश पर रोक लगा दी है.  

लखनऊ, अब समाजवादी पार्टी 2019 के लिए तैयारी कर रही है। 2019 में होने वाले आम लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी प्रचार अभियान की योजना तैयार कर ली है और वह पहली चुनावी रैली करने जा रही है। पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर, समाजवादी पार्टी बिजनौर से मिशन-2019 की शुरुआत करेगी।

बालेश्वर,  भारत ने आज ओड़िशा अपटीय क्षेत्र में स्थित एक परीक्षण केंद्र से सतह से सतह पर मार करने वाली और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। यह अग्नि श्रृंखला की सर्वाधिक आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जो 5,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक मार कर सकती है।