लखनऊ , 31 जनवरी 2018, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर अच्छे दिनों को लेकर हमला किया । अखिलेश यादव ने सुपर ब्लू मून की का एक फाइल चित्र अपलोड करते हुए अपने ट्वीट पर लिखा है, क्या अच्छे दिन को भी 150 साल लगेंगे? वहीं, ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि- “सुपर ब्लू मून तो आ गया, अच्छे दिन कब आएंगे?
शिलॉन्ग, राहुल गांधी नॉर्थ-इस्ट में होने वाले चुनावों के मद्देनजर कमर कस चुके हैं. शिलॉन्ग में राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि कि संघ का उद्देश्य महिलाओं को असशक्त करना है. आरएसएस में महिलाओं की कोई जगह नहीं है. क्या कोई जानता है कि कोई महिला आरएसएस से संबंधित हो और नेतृत्व कर रही हो.
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज कासगंज हिंसा मामले में बीजेपी सरकार पर ये आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि कासगंज में बिना उचित सरकारी अनुमति के ही ‘यात्रा’ आदि निकालने का समर्थन करके बीजेपी सरकार हिंसा को सही ठहराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सीधे तौर पर न्याय का गला घोंटने का प्रयास है.
कासगंज, उत्तर प्रदेश के कांसगंज में हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 26 जनवरी को हुई हिंसा में कासगंज में चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस पांच दिनों से सलीम की तलाश में दबिश दे रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में दो अन्य आरोपी नसीम और वसीम अब तक फरार चल रहे हैं।
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरू रविदास की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और कहा कि उनकी सरकार गुरू रविदास जी की शिक्षा के अनुरूप ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ की भावना के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में गुरू रविदास की प्रतिमा को नमन करते हुए उनका चित्र भी जारी किया ।
लखनउ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में छह फरवरी से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में हर स्तर पर नकलविहीन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तित है इसलिए परीक्षाओं का स्तर सुधारने के लिहाज से यह प्रयास किया जा रहा है।
नई दिल्ली, उत्तरी अफगानिस्तान में आज दोपहर आए शक्तिशाली भूकंप से दिल्ली तक सिहरन दौड़ गई। अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वतों में आए 6.1 तीव्रता के इस भूकंप से पाकिस्तान के क्वेटा में एक बच्ची की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के साथ ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप से नुकसान हुआ है। कई मकानों में दरारें आई हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।
लखनऊ , उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। नौकरी के साथ ही पूर्व निर्धारित सहायता भी मिलती रहेगी।