आजमगढ़, बसपा सुप्रीमो मायावती आज मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ मे चुनावी रैली करेंगी। रविवार को होने वाली रैली में भीड़ को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है। जोन और रेंज से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गयी है। सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी बसपा की यह पूर्वांचल में यह सबसे बड़ी रैली है। इसमें तीन मंडल के 67 विधानसभाओं के कार्यकर्ता भाग लेंगे। बसपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायवती 28 अगस्त को 12 बजे रैली में पहुंचेगी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी का कहना है कि तीनों मंडलों से आई एलआईयू रिपोर्ट के मुताबिक रैली में दो लाख भीड़ पहुंचेगी। इस रिपोर्ट के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। जोन और रेंज स्तर से पुलिस की व्यवस्था की जा रही है। यातायात से लेकर सुरक्षा तक की समीक्षा खुद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी कर रहे है। उन्होंने रैली स्थल का निरीक्षण भी किया।
दूसरी तरफ खुफिया रिपोर्ट ने सत्ताधारी दल की बेचैनी बढ़ा दी है। एक तरफ मायावती मुलायम सिंह के गढ़ में उनसे पहले चुनावी शंखनाद करने जा रही है और दूसरी तरफ भीड़ के संबंध में खुफिया रिपोर्ट सत्ता की परेशानी बढ़ा रही है। कारण कि आज किसी भी दल की ताकत का आकलन उसके उसके भीड़ से किया जाता है। अगर खुफिया रिपोर्ट सही है तो बसपा पिछले कई कीर्तिमान ध्वस्त करने जा रही है। अब तक तीन दशक पहले जजी मैदान में हुई पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी बाजपेयी की रैली में इस तरह की भीड़ दिखी थी और सारे रास्ते जाम हो गये थे।