Breaking News

आजकल ईयरिंग्स की शान बढ़ा रहे हैं कान चेन…

आजकल बॉडी एसेसरीज का जमाना है। पिछले कुछ समय से एसेसरीज डिजाइनर्स ऐसी एसेसरीज को डेवलप कर रहे हैं, जो उनके किसी एक पार्ट पर फोकस करने की बजाय उनकी बॉडी के ज्यादातर पार्ट पर फोकस करे। ईयरिंग्स के साथ कान चेन का इस्तेमाल बहुत पुराना है। कुछ समय पहले तक जहां सिर्फ प्लेन कान चेन ही बना करते थे, वहीं अब समय के साथ−साथ इनके स्टाइल्स में काफी बदलाव आया है। आज यह ईयरिंग्स के साथ तो इस्तेमाल होते ही हैं, साथ ही आप इन्हें बतौर हेयर एसेसरीज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इनोवेटिव स्टाइल के कान चेन स्टाइल स्टेटमेंट बनते जा रहे हैं। तो आईए जानते हैं कान चेन के लेटेस्ट ट्रेंड व स्टाइल के बारे में…

ईयरिंग्स को देते हैं सपोर्ट:- आजकल बड़े स्टेटमेंट ईयरिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। जहां कुछ लॉन्ग ईयरिंग्स लाइटवेट होते हैं, वहीं हैवी ड्रेसेज जैसे पार्टी लहंगा या ब्राइडल लहंगा के साथ आप हैवी लॉन्ग ईयरिंग्स ही कैरी करती हैं। ऐसे में कान चेन आपके काफी काम आते हैं। अगर आपकी ईयरिंग्स काफी हैवी हैं तो यह कान चेन न सिर्फ आपके ईयरिंग के स्टाइल को बढ़ाते हैं, बल्कि यह ईयरिंग्स को काफी सपोर्ट देते हैं। इन कान चेन की मदद से ईयरिंग्स का काफी भार कम हो जाता है और आप हैवी ईयरिंग्स भी काफी लंबे समय तक आसानी से पहन सकती हैं और आपको कानों में दर्द भी नहीं होता। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज।

डिफरेंट स्टाइल्स:- आजकल कानचेन न सिर्फ डिफरेंट पैटर्न व स्टाइल्स में अवेलेबल हैं बल्कि कान चेन को पहनने के भी काफी स्टाइल्स हैं। आप इन्हें सिंपली कान के पीछे भी पहन सकती हैं, यह एक सिंपल व सोबर लुक के लिए बेस्ट है। वहीं अगर आप कुछ ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो आप कान चेन को बतौर हेयर एसेसरीज भी पहन सकती हैं। पिछले कुछ समय से कान चेन बॉडी एसेसरीज की तरह इस्तेमाल होने लगे हैं। दरअसल, आजकल ऐसे कान चेन को काफी पसंद किया जा रहा है जो बालों में भी अच्छे से लग जाते हैं। चूंकि कान चेन में डिफरेंट स्टाइल्स व पैटर्न आने लगे हैं, इसलिए यह बतौर हेयर एसेसरीज भी अच्छे लगते हैं। इतना ही नहीं, आजकल डिटेचेबल कान चेन का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप चाहें तो इन्हें आसानी से निकाल भी सकती हैं। इस प्रकार के डिटेचेबल कान चेन का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इन्हें अलग−अलग प्रकार के ईयरिंग्स के साथ पहनकर हर दिन एक नया स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

चेन एक स्टाइल अनेक:- अगर आप मॉडर्न व स्टाइलिश लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप डिफरेंट स्टाइल्स के साथ कान चेन पहन सकती हैं। इसे पहनने के ढेरों तरीके हैं। आप या तो ट्रेंडी ईयरिंग्स के साथ सिंपल कान चेन पहनें या फिर आप अपनी अटेचमैंट के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस स्थिति में आप सिंपल ईयरिंग का चयन करके फैशनेबल कान चेन कैरी करें। अगर आप बहुत अधिक एंडवेचर्स हैं तो आप स्टाइल स्टेटमेंट ईयरिंग के साथ डिटेचेबल कान चेन पहन सकती हैं। इसके अतिरिक्त एक सिंगल कान चेन की जगह दो−तीन लड़ियों वाली कान चेन भी कई तरह से पहनी जा सकती है। मेटल में बीड्स या स्टोंस में फलावर या बर्डस के डिजाइन्स मॉडर्न लुक में काफी अच्छे लगते हैं।