आजम खां की बहन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मचा बवाल
September 6, 2019
लखनऊ,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की बहन के इंतकाल की फर्जी वीडियो तैयार कर सोशल साइट पर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया है। गंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कुछ दिन पहले जौहर ट्रस्ट की जांच के सिलसिले में पुलिस ने सपा सांसद आजम खान की बहन से पूछताछ की थी। पुलिस ने करीब एक घंटे तक महिला थाने में उनसे जौहर ट्रस्ट में हुए ट्रांजैक्शन की जानकारी ली थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था, लेकिन, शाम को आजम खान की बहन निकहत की तबीयत खराब हो गई थी, जिस पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसके बाद मस्जिद पीरजादा कोतवाली गंज निवासी दानिश द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें आजम खान की बहन के इंतकाल की अफवाह फैलाई गई। इससे पुलिस के खिलाफ समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोष फैलने लगा।
मामला संज्ञान में आते ही गंज कोतवाली के एसआई अजय कुमार यादव की ओर से आरोपी मोहम्मद दानिश फुरकानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।