आजम खान की पत्नी ने गौशाला को 25 लाख दिया

azam-khan

tehzeen-fatima-आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर तहजीन फातिमा द्वारा गोवर्धन गौशाला को सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.सांसद फातिमा ने बताया कि उनकी सांसद निधि से गौशाला को 25 लाख रुपए देने का प्रस्ताव दिया जा चुका है. उन्होंने जानकारी दी कि उनसे पहले सपा कोटे से राज्य सभा सांसद मुनव्वर सलीम ने इसी गौशाला को 25 लाख रुपए सांसद निधि से दिए हैं.राज्यसभा सांसद डॉक्टर तहजीन फातिमा ने बताया कि जैसे ही मुनव्वर सलीम की निधि से रिलीज पैसे का काम पूरा हो जाएगा. उनके कोटे का पैसा भी रिलीज हो जाएगा. कुछ दिन पहले जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ जी द्वारा आजम खान मथुरा को गोवर्धन गौशाला से गाय भेजी गई थी.आजम खान अब गाय का मुद्दा छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं. गाय का मुद्दा छेड़ कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार चुनाव की नौका पार की हैं. उनके सुर में सुर मिलाते आ रहे आजम खान अब इस मुद़्दे को छोड़ना ही नहीं चाह रहे हैं.अब उनके ही इशारे पर उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर तहजीन फातिमा द्वारा उसी गोवर्धन गौशाला को सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button