रामपुर, उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश प्रवचनों और लोकलुभावन भाषणों से प्रगति के रास्ते पर आगे नही बढ़ सकता है। आजम खां ने आज रामपुर मे पत्रकारों से कहा कि देश की प्रगति के लिये कुछ ठोस कदम उठाने पड़ते हैं। कोई मुल्क प्रवचनों और जनता को धोखा देकर आगे नहीं बढ़ सकता है।
सपा नेता ने कहा कि जयपुर की एक बहुत बड़ी गौशाला में गायें मर रही हैं। उस अकेली गऊशाला में गायों के रख रखाव पर दो करोड़ रुपये खर्च होता है। उन्होने आरोप लगाया कि कभी बादशाह(मोदी) ने इस बात की भी फिक्र की है।
नगर विकास मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरक्षा संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश सिर्फ भाषण, प्रवचन और जनता को धोखा देकर आगे नही बढ़ सकता। जनता से किये गये वायदों को निभाना पड़ता है। सिर्फ भाषणों से देश तरक्की नही कर सकता है।