वाशिंगटन, ट्रंप प्रशासन इस बात की समीक्षा कर रहा है कि उत्तर कोरिया को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले राष्ट्रों की सूची में क्या फिर से शामिल करना चाहिए? विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ फिर से वार्ता चाहता है लेकिन यह पहले हुई बातचीत से अलग तरीके से होगी।
टिलरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम उत्तर कोरिया पर सभी तरीकों की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें आतंकवाद के राज्य प्रायोजन के साथ-साथ अन्य तरीके शामिल हैं, जिससे हम प्योंगयांग की सरकार पर हमारे साथ बातचीत करने के लिए दबाव डाल सकें लेकिन यह बातचीत पहले हुई वार्ताओं से अलग तरीके से होगी।