Breaking News

आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करना चाहती हैं विदेशी ताकतें- सुब्रह्मण्यम स्वामी

नई दिल्ली,  भाजपा नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सहारनपुर में उपजे हालात के मद्देनजर लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार को बदनाम करने के लिए निशाना बना रही हैं। स्वामी ने कहा कि इन घटनाओं का उद्देश्य आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करना है।

बसपा ने की, सहारनपुर मे पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख  मुआवजा देने की मांग

उन्होंने कहा कि सहारनपुर की घटना के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन हकीकत ये है कि विदेशी ताकतें साजिश के तहत आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करने में जुटी हैं। क्योंकि वे हिन्दू समाज की एकजुटता को खतरा मानते हैं और इस समाज को अपने धर्म में परिवर्तित करना चाहते हैं।

सहारनपुर मे हिंसा को रोकने के लिये, इंटरनेट सेवा और सोशल मीडिया पर लगी रोक

स्वामी ने कहा कि हम ऐसे हालात में योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ें हैं। वह किसी भी हालत में घबराने वाले नहीं हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाओं से न घबराएं। इन घटनाओं के पीछे जो लोग हैं उनका उद्देश्य योगी सरकार को बदनाम करना है।

नेपाल के प्रधानमंत्री, पुष्प कमल दहल प्रचंड का इस्तीफा, जानिये कौन होगा, अगला पीएम ?