बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोडाडोंगरी विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रानीपुर क्षेत्र के धपाडा गांव में एक आदिवासी की कुटिया पर रात गुजारी। आदिवासी के घर पर चाय नाश्ता कर चुनाव प्रचार पर निकल गए। चौहान ने भूरेलाल आदिवासी के घर पर भोजन किया और रात में आदिवासियों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान तथा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने अपने भोपाल जाने के कार्यक्रम को रानीपुर की सभा में बदला और घोडाघोंगरी से जन संपर्क शुरू कर सालीढाना, बासपुर, शिवसागर, कटासुर, गोलाई बुजुर्ग, तवाकाठी, हीरापुर, बंजारीढाल में भाजपा प्रत्याशी मंगलसिंह धुर्वे के साथ रोड शो कर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया। मुख्यमंत्री ने आज सुबह भूरेलाल के यहां चाय नास्ता कर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत की जिसमें गुरमुन्द, डोडरा, मोहरा, कुण्डी में जन संपर्क कर हरदू की सभा के लिए कुण्डी गांव से हैलीकाप्टर से रवाना हो गए।