आप ने सीजफायर के फैसले के विरोध में किया प्रदर्शन

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के सीजफायर फैसले के विरोध में जुलूस निकाल कर नारे बाजी की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सौम्यन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा “ प्रधानमंत्री के सीजफायर के फैसले ने 140 करोड़ जनता के अरमानों पर पानी फेर दिया । मुझे प्रधानमंत्री से कोई शिकायत नहीं है किंतु प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश की पूरी जनता आघात हुई है। पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर पाकिस्तान ने हमें यह मौका दिया था जिससे कश्मीर का मुद्दा ही अब समाप्त हो जाता। भारत की सेनाओं के शौर्य की गाथा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती । भारत की पूरी जनता इस बात का अनुमान लगा रखी थी कि इस बार पाकिस्तान को ऐसा सबक मिलेगा। जिससे बार-बार हमारे निर्दोष नागरिकों की जान अब नहीं जाएगी। अबकी बार फैसला निर्णायक होना ही था। किन्तु प्रधानमंत्री के इस फैसले से पूरे देश का सर झुक गया।”

उन्होंने कहा कि जनता में सीजफायर के फैसले को लेकर काफी रोशन ब्याप्त है। अचानक प्रधानमंत्री के सीज फायर का आदेश समझ से बाहर है। जबकि हम पाकिस्तान के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दे रहे थे। शिमला समझौते में इस बात का उल्लेख है कि अगर कोई मामला आता भी है तो दोनों देश आपस में मिलकर उससे फैसला लेंगे किंतु कोई तीसरा इसमें अपनी राय नहीं देगा।

Related Articles

Back to top button