नई दिल्ली, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सरकारी अधिकारियों को सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग करने और आम जनता के लिए उपयोगी जानकारी का प्रसार करने को कहा। राठौड़ ने सरकारी संचार के लिए सोशल नेटवर्किंग का प्रभावशाली उपयोग विषय पर आधारित एक कार्यशाला में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजग सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ दो तरफा संचार स्थापित करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, आप आज की दुनिया में जानकारी छिपा नहीं सकते। आपको जानकारी साझा करनी होगी। मकसद लोगों को सही प्रकार की सामग्री प्रदान करना है। राठौड़ ने प्रेस सूचना ब्यूरो के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, हमें खुलने की जरूरत है, आमतौर पर सरकार अपने इर्द-गिर्द एक तरह की दीवार खड़ी रखती है। लेकिन आज समय बदल रहा है। राठौड़ ने कहा कि सोशल मीडिया अपना महत्व साबित कर चुका है और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले मुद्दे और विचार किसी के भी दिमाग और विचारों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर केंद्रीय मंत्री फेसबुक पर हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि अभी भी उस मामले में सुधार की गुंजाइश है।