टोक्यो, भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां शुक्रवार को टोक्यो 2020 में अपने अंतिम ग्रुप मैच से पहले के मैच में आयरलैंड को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा।
भारत के लिए नवनीत कौर ने आखिरी हूटर बजने से ठीक तीन मिनट पहले 57वें मिनट गोल दागा, जब उन्होंने रानी रामपाल के शॉट को दाईं ओर से गोल पोस्ट में डाल कर ओई हॉकी स्टेडियम में चार मैचों में भारत को पहली दिलाई।
दोनों टीमों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मैच था, क्योंकि आयरलैंड के लिए यह जीत उसकी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करती और भारत के लिए इस एक जीत का मतलब उसकी अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रहना था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच शनिवार को विश्व की नंबर 16 टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी, जबकि आयरलैंड उसी दिन गत ओलंपिक चैंपियन ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा। भारत इस समय ग्रुप में पांचवें स्थान पर है। आयरलैंड और भारत दोनों के पास तीन-तीन अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के हिसाब से आयरलैंड भारत से एक पायदान ऊपर है।