Breaking News

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 26 करोड़ कार्ड बनें

नयी दिल्ली, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ने गुरुवार तक देश भर में 26 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का मील का पत्थर पार कर लिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि चार करोड़ आयुष्मान कार्डों के साथ उत्तर प्रदेश सबसे अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्रमशः 3.69 करोड़ और 2.04 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इनमें से 49 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड महिला लाभार्थियों के पास हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की प्रमुख योजना पांच लाख रुप का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।

एनएचए ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए ‘आयुष्मान एप’ जारी किया है। सरल चार चरणों में, यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को किसी भी कार्ड निर्माण केंद्र पर जाए बिना आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए है। कोई भी व्यक्ति लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद कर सकता है।