पटना, मनमोहन वैद्य के आरक्षण को खत्म करने के बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। लालू ने ट्वीट कर लिखा की आरक्षण आरएसएस की खैरात नहीं है, इसे छीनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्ग को आता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस पहले अपने घर 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करे।लालू ने कहा कि आरएसएस में बड़े पद पर ब्राहमण बैठे हुए हैं इसलिए वह आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं।लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।
लालू ने ट्वीट किया कि मोदी जी आपके आरएसएस प्रवक्ता फिर अंट-शंट बक रहे हैं। बिहार में उन्हे रगड़-रगड़ कर धोया, शायद कोई धुलाई बाकी रह गई है जो अब यूपी जमकर करेगा। जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है। उनका मानना है कि सबको समान अवसर समान शिक्षा मिलनी चाहिए। आरएसएस पहले अपने घर में लागू 100 फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें। कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है।