हाथरस, अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास से समाज में बदलाव संभव है ना कि आरक्षण से।अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री अपनी सरकार की दो सालों की उपलब्धियां गिनाने के लिए एक कार्यक्रम में हाथरस आई थीं और उन्होंने ने मोदी सरकार के दो साल के कामों को जमकर सराहा।
आरक्षण समाज का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं है इसके लिए विकास जरूरी है। नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि आरक्षण से कभी भी किसी का फायदा नहीं होता है यह तो एक खोखला नारा है, जिसे कुछ लोगों ने अपना लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास और इसी से समाज में बदलाव संभव है।
मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए हेपतुल्ला ने कहा कि देश दो तरीके से आगे बढ़ रहा है। एक तो विकास हो रहा है और दूसरा लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि लोगों की सोच बदलना बहुत बड़ी बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर देश की जनता ने भरोसा किया है और वह देश की स्थिति सुधारने में लगे हैं इसके लिए उन्हें किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।