आरपीएफ के दो जवानों की ड्यूटी करते समय ट्रेन से कटकर मौत

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सांक रेलवे स्टेशन के समीप ड्युटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।

रेलवे पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोनों जवान ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस और आरपीएफ के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रो के अनुसार कल शाम सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार (57) निवासी जालौन उत्तर प्रदेश और हेड कांस्टेबल नवराज सिंह (40) निवासी सियावली बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश ट्रेनों की सुरक्षा के लिए ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी ट्रैक पर दिल्ली से चलकर चेन्नई जाने वाली ट्रेन संख्या 12270 दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में दोनों जवान आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button