मेरठ, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज वोट डालने के बाद कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा के पास सीएम कैंडिडेट न होने की बात कहना सही नहीं है, आलाकमान जिस कार्यकर्त्ता पर हाथ रख देगा वही सीएम कैंडिडेट बन जाएगा।
बाजपेयी मेरठ सिटी विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी हैं। बाजपेयी ने कहा कि सपा के पास और बसपा के पास एक-एक सीएम कैंडिडेट है लेकिन भाजपा के पास ऐसे एक हजार कार्यकर्ता हैं जिनमें से जिसके ऊपर आलाकमान हाथ रख देगा वो सीएम कैंडिडेट हो जाएगा। क्या राजनाथ सिंह भी सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, के जवाब में बाजपेयी ने कहा कि कोई भी हो सकता है। बता दें कि आज यूपी में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान हो रहा है।