आलू का रस लगाने से दूर हो जाएंगे त्वचा के दाग-धब्बे, जानें इस्तेमाल …
March 14, 2022
आलू ना केवल खाने के ही बल्किै चेहरे पर लगाने के भी काम आता है। हम अपने पहले आर्टिकल्से में ही आपको आलू से बने फेस पैक्सद के बारे में बता चुके हैं, जो चेहरे के लिये बेहद गुणकारी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आलू किस तरह से चेहरे पर से झुर्रियां मिटा सकता है। आलू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलाजिन का निमार्ण करने में मदद करता है, जिससे चेहरा लचीला बनता है तथा त्वाचा पर जल्दीा झुर्रियां नहीं पड़ती।इसके अलावा आलू में जिंक और कॉपर भी होता है जो छोटी छोटी झुर्रियों को दूर कर के चेहरे को समूथ्तं बनाता है। इस मास्कं को तैयार करने के लिये आपको 2 चम्मजच आलू का स्टारर्च और थेाड़ा सा पानी मिक्सा करना होगा। इस पेस्ट को आंखों तथा गले पर छोड़ कर बाकी के चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें।आलू का हैंड मास्का 1ः अगर आपको अपने हाथों को मुलायम और गोरा बनाना है तो उसके लिये भी मास्कम तैयार किया जा सकता है। आलू को छील कर उसे घिस लीजिये और उसमें 3-4 चम्महच गरम दूध और पानी मिलाइये। इस पेस्टो को हाथों पर लगाइये और आधा धंटा रखिये। ऑइली स्किटन के लिये लोशनः अगर ऑइली स्कि न के लिये लोशन बनाना है तो 1/4 कप कच्चेी आलू के रस में 1/4 कप टमाटर का रस मिलाएं।