केनबरा, आस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में भारत को बतौर सहायता मेडिकल उपकरणों की दूसरी खेप भेजी है।
आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बेरी ओफरेल ने ट्वीट कर कहा , “ आस्ट्रेलिया से एक और फ्लाइट मेडिकल उपकरणों की एक और खेप लेकर भारत पहुंचा है। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने भारतीय मित्रों के साथ एकजुट हैं।”
आस्ट्रेलिया से भारत भेजी गयी मेडिकल उपकरणों दूसरी खेप में 1056 वेंटिलेटर और 60 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स शामिल है।
इससे पहले मई की शुरूआत में 1056 वेंटिलेटर और 43 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर्स की पहली खेप भारत को भेजी गयी थी।
आस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को 10 लाख सर्जिकल मास्क, पांच लाख पी2 और एन95 मास्क के साथ ही अन्य सामग्रियां भेजने की प्रतिबद्धता जतायी है।