Breaking News

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण चैंपियंस ट्राफी से हुए बाहर

लंदन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में चोटिल होने के कारण चैम्पियंस ट्राफी के आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, एक स्कैन में पुष्टि हुई है कि क्रिस वोक्स को कल बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में चोट लग गयी है।

इसके अनुसार, इस चोट का मतलब है कि वोक्स चैम्पियंस ट्राफी में इंग्लैंड के आगामी मैचों में भाग नहीं ले पायेंगे। उन्होंने कहा, इस तेज गेंदबाज की जगह टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में किस खिलाड़ी को चुना जाता है, इसकी जानकारी आगामी दिनों में दी जायेगी। वोक्स बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। इंग्लैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।