नई दिल्ली,कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैन्स का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है, क्योंकि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिर टीवी पर वापसी हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ के धमाकेदार ब्रैंड के न्यू सीजन के साथ लौट रहे हैं. कपिल शर्मा ने पिछले साल टीवी से अलविदा कहा था और तभी से उनके फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे.
हालांकि कुछ महीनों पहले कपिल सोनी चैनल के साथ अपने ब्रांड न्यू शो ‘फैमली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर चुके हैं, लेकिन इस शो के महज दो ही एपिसोड टेलीकास्ट हो सके और कपिल फिर से टीवी से गायब हो गए. उनके इस नए शो को दर्शकों की काफी बुरी प्रतिक्रिया भी मिलीं थी.
एक न्यूज पोर्टल को दिए अपने बयान में कपिल शर्मा ने कहा, ‘मैं अपने फैंस को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ के बिलकुल नए सीजन के साथ वापसी जरूर करूंगा. उस शो का दर्शकों पर वैसा ही प्रभाव पड़ेगा और मैं इसे वैसे ही आगे ले जाना चाहता हूं. हालांकि यह अभी बिलकुल शुरुआत स्टेज पर है.’