इजरायल ने गोलन पहाड़ी क्षेत्र में ट्रम्प के नाम पर बस्ती का किया शिलान्यास
June 17, 2019
येरूशलम, इजरायल ने विवादित गोलन पहाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर एक नयी बस्ती का शिलान्यास किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक समारोह में ‘ट्रम्प पहाड़ी क्षेत्र’ नाम से एक नयी बस्ती बनाने के संकल्प के साथ उसका शिलान्यास किया।
नेतन्याहू ने कहा कि गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर इजरायल के प्रभुत्व को मान्यता देने के श्री ट्रम्प के फैसले के सम्मान में ‘ट्रम्प पहाड़ी क्षेत्र’ नामक नयी बस्ती का निर्माण किया जायेगा। नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को इजरायल का ‘महान दोस्त’ बताते हुए कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है।” इस अवसर पर अमेरिकी राजदूत डेविड फ्रेडमैन भी मौजूद थे। श्री फ्रेडमैन ने ‘ट्रम्प पहाड़ी क्षेत्र’ के निर्माण की प्रशंसा करते हुए इसे सही कदम ठहराया है। नयी बस्ती का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन इजरायल-अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज के साथ श्री ट्रम्प के नाम वाली एक दीवार का उद्घाटन किया गया।
उल्लेखनीय है कि 1967 में सीरिया के साथ युद्ध के दौरान इजरायल ने गोलन पहाड़ी क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्च में गोलन पहाड़ी क्षेत्र पर इजरायल के प्रभुत्व को मान्यता देने की घोषणा की थी। इजरायल ने अप्रैल में घोषणा की थी कि गोलन पहाड़ी क्षेत्र में श्री ट्रम्प के नाम पर एक नयी बस्ती का निर्माण किया जायेगा। गोलन पहाड़ी क्षेत्र सीरिया की राजधानी दमिश्क से करीब 60 किलोमीटर दूर है और यह क्षेत्र लगभग एक हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।