इन इलाकों में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग जारी किया अलर्ट….
October 28, 2019
नई दिल्ली, भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज केरल व माहे के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं ओडिशा के भी कुछ इलाकों में बादलों की गरज व बिजली चमकने के साथ बारिश का अनुमान है।
मछुआरों को अलर्ट करते हुए मौसम विभाग की ओर से उन्हें समुद्रतट पर जाने से बचने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में आज सुबह से ही बादल मंडरा रहे हैं साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं।
अरब सागर में शुक्रवार को यह चक्रवाती तूफान क्यार उठा। 170-180 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाले हवा के साथ आए क्यार को गंभीर तूफान की कैटेगरी में रखा गया है।