नई दिल्ली,इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख गुरुवार को आधिकारिक तौर पर केंद्र शासित प्रदेश बन गए। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि दोनों राज्यों के कर्मचारियों को अब सातवें वेतन आयोग के लाभ मिलेंगे।
पीएम के इस एलान के बाद दोनों राज्यों के 4.5 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारी केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारी बन गए हैं।
गुजरात के केवड़िया से पीएम मोदी ने कहा ‘मुझे खुशी है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का फायदा मिलेगा। जैसे की अन्य केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों को मिलता रहा है। पीएम मोदी के इस एलान के बाद राज्य के कर्मचारियों को अगले महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी।