बमाको, माली की राजधानी बमाको में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 26 अन्य को बचा लिया गया।
सरकार और स्थानीय मीडिया के अनुसार रविवार सुबह राजधानी बमाको में तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गयी जिसके मलबे में दबने से कम से कम 15 लोगों मौत हो गई हालांकि 26 अन्य बचा लिया गया।
इस दौरान आपातकालीन सेवा कर्मियों ने लगभग चार साल की एक बच्ची को इमारत के मलबे से जिंदा बाहर निकाला। नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि बचाव दल ने एक महिला को भी सुरक्षित बाहर निकाला है। मंत्रालय ने इमारत के मालिक के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल के ढहने के बाद बाकी मंजिल भी ढह गयी थी।
माली में इस तरह की घटनाएं आम बात है क्योंकि यहां बिना अनुमति के अक्सर इस तरह की इमारतों का निर्माण कर दिया जाता है।