बगदाद, इराक के अंबर प्रांत में शनिवार को सुरक्षा बलों ने देश में बचे शेष आतंकवादियों के खिलाफ चौथे चरण के पहले दिन की कार्रवाई में चार इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा बलों तथा हश्द शाबी अर्धसैनिक लड़ाकूओं के आतंकवादियों के साथ संघर्ष में दो आतंकवादी मारे गए तथा चार को पकड़ लिया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय गठबंधन विमानों ने अंबर के रेगिस्तान इलाके में आईएस के दो ठिकानों पर हवाई हमला किया और उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
अमेरिका के समर्थन वाले इराकी सुरक्षा बलों ने इससे पहले जुलाई माह में अपनी कार्रवाई के पहले और दूसरे चरण को अंजाम दिया था जिसमें उन्होंने उत्तरी बगदाद और अंबर, सलाहद्दीन और निनेवाह प्रांत को आतंकवादियों से वापस अपने कब्जे में लिया था।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने तीसरा चरण निनवेह और दियाला प्रांत में 05 अगस्त को चलाया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में आईस की हार के बाद ईराक की सुरक्षा स्थिति में व्यापक बदलाव आया है।