बगदाद , इराक के उत्तरी शहर किरकुक में गुरुवार शाम को छह धमाके हुए जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। इराकी सेना की संयुक्त अभियान कमान के मीडिया कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
यह धमाके किरकुक शहर की प्रमुख गलियों में हुए। किरकुक शहर राजधानी बगदाद से करीब 250 किलाेमीटर दूर है। किरकुक की प्रांतीय पुलिस के अधिकारी अम्मार अल-जुबौरी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट में इन धमाकों में चार लोगों के मारे जाने और 20 अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी है। श्री अल-जुबैरी ने इन धमाकों में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने जबकि चार अन्य के घायल होने की पुष्टि की है।
सुरक्षाबलों ने धमाकों वाले इलाकों की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर इसकी जांच शुरू कर दी है। इन धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 के अंत में इराक़ी सुरक्षा बलों ने पूरे देश में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के पूरी तरह से सफाये का दावा किया जिसके बाद देश में सुरक्षा की स्थिति में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है।