इलेक्ट्राॅनिक मीडिया कालोनी के पास अजगर का बच्चा मिलने से दहशत

महाकुंभनगर, दुनिया के सबसे बड़े सनातन के समागम में महाकुंभ क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कालोनी के पास अजगर का बच्चा मिलने से दहशत फैल गयी।

महाकुंभ क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के लिए मीडिया कालोनी बनाई गयी है। उस कालोनी में कैंप नंबर 11 के बाहर अजगर का एक बच्चा देख लोग दहशत में आ गये।

अजगर के बच्चे के मिलने के हड़कंप से नजदीक मौजूद पुलिस ने उसको एक डस्टबिन में रख कर सफाई कर्मचारियों काे वहां से ले जाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button